Splendor के लिए बड़ी परेशानी है Honda की तगड़ी बाइक, 70 kmpl के माइलेज और फीचर्स से कर रही कमाल, अभी त्योहारो का सीजन चल रहा है तो दो पहिया वाहनों के बाजार में काफी चहलकदमी है ऐसे में बहुत से लोग बाइक लेने का तो सोचते है महंगे होते पेट्रोल के दामों और बाइक के दामो की वजह से अपना प्लान कैंसिल कर देते है. ऐसे में आपको एक बाइक के बारे में बताते है जो अपनी कम कीमत और माइलेज की वजह से काफी चर्चा में रहती है. हम बात कर रहे है होंडा की तगड़ी और दमदार बाइक Honda Shine 100 की बता दे की कंपनी ने इसे देश की सबसे लोकप्रिय बाइक Splendor Plus के मुकाबले में उतारा है. यह इसके लिए बड़ी परेशानी साबित हो रही है. तो आइये आपको इसके बारे में बताते है.
यह भी पढ़े- 16 हजार है जेब में ले तो आइये Honda की मशहूर स्कूटर घर, जानिए कैसे ला सकते है..
Honda Shine 100 Engine and Mileage

इस बाइक के इंजन की अगर हम बात करे तो इस में 98.98 cc, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 5.43kw की पावर और 8.95Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 4 गियर दिए गए है, माइलेज के बारे में बता दे की कंपनी का दावा है कि होंडा शाइन 100 सिटी राइड में 70 kmpl तक की माइलेज दे सकती है. यही इसकी खासियत है जिससे यह सबके दिलो पर राज कर रही है.
Honda Shine 100 Features

होंडा शाइन के फीचर्स का देखे तो बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, ड्रम ब्रेक, ऑलवेज ऑन फंक्शन के साथ हेडलाइट, एनालॉग क्लस्टर और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए है.
Honda Shine 100 Price

यह भी पढ़े- सिर्फ 148 रु में 60 किमी का खर्च ऐसा ताबड़तोड़ माइलेज और 4 लाख रू कीमत, Maruti की सस्ती ये सुन्दर कार लाईये घर
इस बाइक के कीमत से पहले आपको बता दे की यह बाइक ब्लैक विद रेड स्ट्रिप, ब्लैक विद ब्लू स्ट्रिप, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्रिप, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्रिप और ब्लैक विद ग्रे स्ट्रिप में उपलब्ध है.और इसकी कीमत 64,900 रुपये एक्स-शोरूम है. इसका मुकाबला Splendor Plus से देखने हो मिलता है.