Leave Application in Hindi New Format- छुट्टी के सभी एप्लीकेशन
यह सभी application हिंदी में है। और सरल भाषा का उपयोग किया गया है।
यदि आपका application नीचे नहीं मिलता है तो हमें comment box में comment करके बताये हम आपके लिए जरूर लिखेंगे। तो चलिए application को पढ़ते है।
Fever (बुखार/ज्वर ) होने पर Principal को Leave Application
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- ज्वर होने पर अवकाश हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मैं पिछले 3 दिनों से ज्वर से पीड़ित था। मुझे अत्यधिक ज्वर हो गया था जिसके लिए डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी थी।
इसीलिए मैं 22 /04 /2022 से 24 /04 /2022 तक 3 दिनों तक विद्यालय आने में असमर्थ रहा।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 3 दिनों की छुट्टी को स्वीकार कर ले। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम –
कक्षा –
अनुक्रमांक –
दिनांक –
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
Leave Application -भाई की शादी होने पर company /office से छुट्टी के लिए।
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
टाटा स्टील लिमिटेड (जमशेदपुर),
विषय :- भाई की शादी होने पर 7 दिनों की छुट्टी हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (सुमित कुमार ) आपके कंपनी का जूनियर इंजीनियर हूँ। हर्षितपूर्वक आपको बताना चाहता हूँ कि मेरे छोटे भाई की शादी निश्चित हो गयी है जो इसी महीने के 10 तारीख को है। बड़ा भाई होने के नाते मुझे शादी की सभी जिम्मेवारी मिली है, इसीलिए मुझे 7 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है ।
अतः मुझे 6 /5 /22 से 12 /5 /22 तक 7 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी ।
सुमित कुमार
जूनियर इंजीनियर।
दिनांक –
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
एक दिन absent होने पर स्कूल/कॉलेज /office में Leave Application
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
डी ० ए ० वी ० पब्लिक स्कूल,
( धनबाद )
विषय :- नए घर की उद्घाटन पर जाने हेतु ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 10 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेरे चाचाजी ने नया घर धनबाद में बनाया है जिसकी गृहप्रवेश की पूजा कल रखी गई थी। सभी परिवार वालों के कहने पर मुझे भी जाना पड़ा। इसीलिए मैं कल विद्यालय में अनुपस्थित रहा।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 1 दिन की छुट्टी माफ़ कर दे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम –
कक्षा –
अनुक्रमांक –
दिनांक –
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
30 दिनों की छुट्टी/लम्बी छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब ,
टाटा स्टील लिमिटेड (जमशेदपुर),
विषय :- 30 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (सुमित कुमार ) आपके कंपनी का जूनियर इंजीनियर हूँ। कल सड़कदुर्घटना में मेरे पिताजी का पैर टूट गया है ,उनकी हालत अभी ठीक है लेकिन डॉक्टर ने घर के 1 सदस्य को 30 दिनों तक अस्पताल में रहने को कहा है। जिसमे से महिलाये नहीं रूक सकती। इसीलिए मुझे ही रुकना होगा। और पिताजी की भी ख्वाहिश है कि मैं ही उनका देख -भाल करूँ।
इसीलिए मुझे 30 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 6 /5 /22 से 4 /6 /22 तक 30 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी ।
सुमित कुमार
जूनियर इंजीनियर।
दिनांक –
आप इस application का photo भी प्राप्त कर सकते है।
मैंने और भी application आपके लिए लिखा है। आप इन्हे भी जरूर देख ले, इनसे आपको और अधिक idea मिलेगा।
तो दोस्तों यह थी जानकारी leave application के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि आपको किसी और विषय पर application चाहिए तो हमें comment करके बताये।
और इस post को अपने दोस्तों, facebook, watsapp में share करे। ताकि और लोगों को भी मदद मिल सके।और हमारे website को free में Subscribe करे।
धन्यवाद।