Jugaad Video: सुई में आसानी से धागा डालने का जुगाड़, मिनटों का काम होंगा कुछ सेकंड्स में, देखिये, देखे वीडियो।इंटरनेट के ज़माने में न जाने कितनी चीजे दिन भर दीखते रहते है और सोशल मीडिया पर आये दिन कई सारे वीडियो वायरल होते रहते है जिसमे से ज्यादातर वीडियो जुगाड़ के होते है। यहाँ किसी भी कठिन काम आसानी से करने के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमे एक शख्स ने पालक झपकते सुई में धागा पिरो दिया। आइये आपको दिखाते है यह..
यह भी पढ़े- Celerio को जोरदार टक्कर दे रही Tata की दमदार कार, शानदार माइलेज और फीचर्स के साथ कीमत भी है इतनी
बेहद आसानी से सुई में धागा पिरो दिया
यह भी पढ़े- 25 के झन्नाटेदार माइलेज से Creta का बोलबाला खत्म कर रही Maruti की लक्ज़री SUV, तगड़े फीचर्स और कीमत भी…
जैसा की आपने वीडियो में देखा कि कैसे इस शख्स ने जुगाड़ का इस्तेमाल कर इतने कठिन काम को आसानी से कर दिया। इस शख्स ने जुगाड़ में एक टूथ ब्रश का इस्तेमाल किया है। उसके बाद उस शख्स ने उसके ऊपर धागा रख दिया और उसके बाद सुई में पिरोने वाले भाग को उसके ऊपर रख दिया। और वह आसानी से पिरो दिया। इस काम को करने के लिए उस शख्स को मात्र 3-4 सेकंड का समय लगा. इस आसान से तरीके से बहुत ही आसानी से सुई में धागा डाल दिया। यानी जिस काम को करने में कई मिनट लग जाते है अब वो सेकंड्स में होंगा।
सोशल मिडिया पर काफी देखा जा रहा यह वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर धमाल मचा रहा है। यह पोस्ट @kuyyannunu नामक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है। और अच्छा सा कैप्शन भी लिखा है कैप्शन में लिखा है कि मुझे अपनी माँ के लिए यह काम बिना टूथ ब्रश के करना पड़ता था, इस वीडियो को अब तक बहुत लोगो द्वारा देखा जा चूका है।