Brezza के छक्के पंजे छुड़ा रही Tata की दमदार SUV, कंटाप लुक और झन्नाटेदार फीचर्स से कर रही धमाल, देश के ऑटोसेक्टर में बहुत से प्रकार की कारे मौजूद है, पर लोगो का ध्यान आज कल माइलेज कारो के साथ दमदार लुक और सेफ्टी कारो के तरफ भी खींचा है ऐसे में हम बात कर रहे टाटा की दमदार कार Nexon suv के बारे में. बता दे की बता दे की टाटा नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है. तो आइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े- 16 हजार रू में घर ले आये चमचमाती Bajaj की 70 kmpl का माइलेज देने वाली माइलेज की रानी बाइक, कैसे जानिए
Tata Nexon SUV Look and Design

टाटा नेक्सॉन के कंटाप लुक और डिजाइन की बात करे तो इसमें नए फ़्रंट बैक बंपर के साथ नया एलईडी टेल लाइट सेटअप दिया है. और डिजाइन में कंपनी ने इंटीरियर में भी काफी बदलाव किये है जैसे- डैशबोर्ड लेआउट, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इंटीरियर कलर आदि देखने को मिलता है.
Tata Nexon SUV Engine and Mileage
इस एसयूवी के इंजन का देखे तो इसमें पहला इंजन 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 bhp पॉवर और 170 NM का टॉर्क जनरेट करता है. वही दूसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 115 BHP पॉवर और 260 NM टॉर्क जनरेट है. ट्रांसमिशन का बताये तो इस में पांच -स्पीड मैनुअल, छ-स्पीड मैनुअल, छ-स्पीड AMT और एक नया सात -स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन शामिल है. डीजल यूनिट के साथ छ-स्पीड मैनुअल और छ-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलता है. टाटा नेक्साॅन के माइलेज की बात करे तो इस में 25 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है.
Tata Nexon SUV Features

यह भी पढ़े- 6 लाख में Punch क्या Exeter से भी सैकड़ो गुना बेहतर है यह SUV, शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज भी है मौजूद
इस एसयूवी के झन्नाटेदार फीचर्स की बात करे तो इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25-इंच टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैडल शिफ्टर्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते है वही सेफ्टी को ध्यान में रखते हुये इसमें ईबीडी, एबीएस, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा जैसे कई एडवांस फीचर्स से यह एसयूवी लैस है.
Tata Nexon SUV Price
वही टाटा नेक्सॉन एसयूवी के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 9.25 लाख रूपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 18.48 लाख रूपए एक्स शोरूम तक जाती है और इसे बहुत से वेरिएंट में कंपनी बेचती है वही मुकाबले की बात करे तो बाजार में नेक्सॉन का सीधा मुकाबला होंडा एलिवेट, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेजा से इस का तगड़ा मुकाबला देखने को मिलता है.