50 हजार तक बिकता है इस नस्ल का बकरा, थोड़ी सी जगह पर खुटा ठोक कर सकते है इसका आसानी से पालन। देश में अब लगातार किसान खेती के साथ में पशुपालन और खेती के साथ बहुत से प्रकार की साइड इनकम के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन जैसे कई जानवरो का पालन कर रहे है, बकरी पालन भी एक बहुत लाभ का धंधा है, पर शर्त एक है की इसमें आपको अच्छी नस्लों की जानकारी हो, तो इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे है बकरी की मारवाड़ी नस्ल के बारे में कुछ जानकारी तो आइये जानते है..
यह भी पढ़े- 40 हजार में 32 का माइलेज देने वाली Maruti की फैमिली कार ले आये घर, पावरफुल इंजन के साथ फीचर्स भी है जबराट
मारवाड़ी बकरी की पहचान

इस बकरी के पहचान के बारे में आपको बताये तो यह बकरी मध्यम आकार की होती है। इसका शरीर लंबे बालों से ढका हुआ होता है। इसका रंग काला होता है, इसके कान चपटे होते है और सींग छोटे नुकीले और पीछे की ओर मुड़े हुए हाेते हैं। इसके नर बकरे का वजन 33 किलोग्राम और मादा बकरी का वजन 25 किलोग्राम होता है। ये तो थी इसकी पहचाहन के बारे में. और यह बकरी साल में दो बार ही बच्चे दे सकती है.
मारवाड़ी बकरी का पालन और खुराक

मारवाड़ी नस्ल के पालन और देखभाल के बारे में आपको बता दे की इसका पालन बेहद आसान है और दूसरे बकरियों की तरह ही इसका पालन कर सकते है, इसे थोड़ी सी जगह में खूटा ठोंक कर पाल सकते है. खुराक भी इसकी सामान्य बकरी की तरह ही होती है इसे किसी भी तरह के जलवायु में पाला जा सकता है और ये नस्ल मुख्य रूप से मांस के लिए पाली जाती है।
मारवाड़ी बकरे की कीमत

यह भी पढ़े- Tyre लेने से पहले जान लीजिए ट्यूबलेस और ट्यूब दोनों टायरों में अंतर, नहीं तो हो सकता है नुकसान
मारवाड़ी नस्ल की बकरे की कीमत की बात करे तो आपको बता दे की इसकी व्यस्क बकरे की कीमत 25 हजार रूपए से लेकर 50 हजार तक देखने को मिलती है. हालांकि यह इसके बाजार और डिमांड पर भी निर्भर करती है.