17 हजार रू में ले आइये पापा से लेकर चाचा तक की पसंदीदा 83 Kmpl का माइलेज देने वाली Hero की दमदार बाइक, देखिये कैसे, अभी त्योहारी सीजन चल रहा है और ऐसे में बहुत से लोग बाइक खरीदने का प्लान करते है. पर आज भी माइलेज बाइक लोगो की पहली पसंद बने हुए है ऐसे में अगर आप भी एक दमदार माइलेज वाली बाइक खरीदने का सोच रहे है तो यह बाइक अपने लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है, आपको बता जिस बाइक की हम बात कर रहे है उसे फैमिली बाइक के तौर भी देखा जाता है और इसे पापा से लेकर चाचा की पसंदीदा बाइक के तौर पर देखा जाता है. हम बात कर रहे है Hero HF Deluxe की, आपको बता दे की अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे है और बजट नहीं है तो आज आपको इसे कम कीमत में कैसे लाये बताते है.
यह भी पढ़े- दिया लेकर ढूंढने से भी नहीं मिलेंगी Bajaj की 70 Kmpl का माइलेज देने वाली किफायती शानदार बाइक
Hero HF Deluxe Engine and Mileage

हीरो के इस बाइक के इंजन का देखे तो इसमें 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 8.36 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. जो की 4 स्पीड गियरबॉक्स और फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है. माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 83 Kmpl तक की माइलेज देती है.
Hero HF Deluxe Features

फीचर्स की बात करे तो इसमें साइड स्टैंड कटऑफ स्विच, इंजन कटऑफ एट फॉल, इंटीग्रेटेड ब्रैकिंग सिस्टम, पेटेंटेड i3S तकनीक और एक्ससेंस एफआई, हैलोजन बल्ब और क्लस्टर एनालॉग फॉर्मेट जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है.
Hero HF Deluxe Price and Downpayment

यह भी पढ़े- 4 लाख रू में ढूंढने से भी नहीं मिलेंगी 3 रु में 1 किलोमीटर चलने वाली Maruti माइलेज की रानी, फीचर्स भी है जबरदस्त
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है इस बाइक की कीमत 54,738 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. इसके बेस वेरिएंट किक स्टार्ट ड्रम अलॉय व्हील वेरिएंट को खरीदने के लिए आप को ऑन रोड 83,176 रूपए की जरुरत पड़ेंगी अगर 17 हजार रूपए डाउन पेमेंट करते है, और 9.7 प्रतिशत ब्याज की दर से लोन लेते है तो 36 महीने की आपकी ईऍमआई 2,126 रू प्रति महीने के हिसाब से होंगी इतनी कीमत चूका के आप इसके मालिक बन सकते है.
Disclaimer: यह आपको जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकृत डीलर से पर संपर्क करे, इस राशि में और बैंक ब्याज दरों में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इसकी पुस्टि ग्रामीण मीडिया नहीं करता है.