16 हजार रू में घर ले आये चमचमाती Bajaj की 70 kmpl का माइलेज देने वाली माइलेज की रानी बाइक, कैसे जानिए। भी के समय त्यौहारी सीजन चल रहा है और बहुत से लोग बाइक लेने का सोच रहे है और बाइक में सबसे ज्यादा डिमांड माइलेज बाइक की है क्योकि बढ़ते पेट्रोल के दामों को देखते हुए सब आज कल यही लेने का सोचते है. अगर आप भी एक ऐसी ही बजट बाइक लेने का सोच रहे है तो Bajaj Platina 100 को लेना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है बता दे की यह बाइक आपके बजट में भी होंगी और आप इसे 16 हजार रू में घर भी ला सकते हे तो आइये जानते है कैसे।
यह भी पढ़े- 6 लाख में Punch क्या Exeter से भी सैकड़ो गुना बेहतर है यह SUV, शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज भी है मौजूद
Bajaj Platina 100 के फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम, एवीबी टेक्नोलॉजी, ईंधन इको गेज, डीजल एंजेल इलेक्ट्रिक स्टार्ट और सेल-स्टार्ट ऑप्शन, हैलोजन-लाइट वाली हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, बड़ी सीट और बड़ी फुट बोर्ड जैसे कई दमदार फीचर्स इस बाइक में देखने को मिलते है.
Bajaj Platina 100 का इंजन और माइलेज

बजाज की इस बाइक के इंजन देखे तो तो इसका इंजन 102cc का है जो 7.9 पीएस की पावर और 8.3 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स होता है और और आपको बता दे की कंपनी दावा करती है की यह 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। और माइलेज में इसका कोई तोड़ नहीं है इसी लिए इसे माइलेज की रानी भी कहते है.
Bajaj Platina 100 की कीमत
कीमत की बात करे तो आपको बता दे की यह तीन वेरिएंट Platina 100, Platina 110 Drum, Platina 110 ABS में आती है। जिनकी कीमत 65,856 रुपये से लेकर 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम)है।
Bajaj Platina 100 की डाउनपेमेंट और EMI

यह भी पढ़े- आलतू-फालतू फ़ोन क्यों ले जब iphone 13 मिल रहा 10 हजार रू में, देखिये कहा और कैसे…
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो Bajaj Platina 100 के ईएस ड्रम वैरियंट आपको 82,120 रूपए ऑन रोड दिल्ली की कीमत पर आता है पर इतना कैश आपके पास नहीं है तो आप इसे 16 हजार रूपए की डाउनपेमेंट देकर घर ला सकते है इसके लिए एक रिपोर्ट के मुताबिक आप 9.7 प्रतिशत की दर से आप लोन लेते है तो जिसकी 24 महीने के लिए 3,042 रूपए की हर महीने क़िस्त आएँगी पर यह आपके सिबिल स्कोर और बैंक पर निर्भर करता है.
Disclaimer: यह आपको जानकारी और रिपोर्ट के आधार पर बता रहे है अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकृत डीलर से पर संपर्क करे, इस राशि में और बैंक ब्याज दरों में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है. इसकी पुस्टि ग्रामीण मीडिया नहीं करता है.