भारत में बहुत से प्रकार के मसलो की खेती प्रमुख रूप से की जाती है. मसलो की डिमांड साल भर बनी रहती है यह तो सब जानते ही है ऐसी ही एक मसाला अजवाइन, आप इसकी खेती कर अच्छी कमाई कर सकते है और मालामाल हो जायेंगे। क्योकि इसकी डिमांड साल भर बनी रहती है. इस लिए इस फसल को अच्छा भाव भी मिलता है. तो आइये जानते है इसके बारे में..
यह भी पढ़े- 4 लाख रू में ढूंढने से भी नहीं मिलेंगी 3 रु में 1 किलोमीटर चलने वाली Maruti माइलेज की रानी, फीचर्स भी है जबरदस्त
अजवाइन की खेती के लिए जलवायु

अजवाइन की खेती की के बारे में बताये तो इसकी बुवाई मार्च से लेकर अप्रैल के बीच में की जाती है और इसकी खेती गर्म मौसम में की जाती है. इस मौसम में इसकी उपज अच्छे से होती है इसकी खेती गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, राज्यों में होती है.
अजवाइन की खेती से आमदनी

यह भी पढ़े- 40Kmpl का तगड़ा माइलेज और कंटाप लुक में Punch को परेशान करेंगी आते ही Maruti की दमदार कार, फीचर्स भी..
इसकी खेती से अगर आमदनी की अगर हम बात करे तो इसका बाजार भाव 15 से 20 हजार रुपये क्विंटल हालाकि कभी कभी उतार चढाव भी देखने को मिलता है. पर कुल मिला कर इसका बाजार भाव अच्छा रहता है.