हम दिन भर बहुत सी गाड़िया आते जाते देखते है पर इन सबमे एक ही चीज सामान होती है वो है इनके टायर। टायर गाड़ी में कितना महत्वपूर्ण होता है यह तो सब जानते ही है. पर आज जो बात आपको बता रहे है वो शायद बड़े बड़े मिस्त्री मैकेनिक को भी नहीं पता होंगे होंगा वो है इनके प्रकार कार टायर कई प्रकार के होते हैं. प्रत्येक प्रकार के टायर्स स्पेसिफिक जरूरतों और ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए डिजाइन किए जाते हैं. लेकिन, ज्यादातर लोगों को यह जानकारी ही नहीं है कि उनके लिए किस प्रकार के टायर अच्छे होंगे. तो आइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े- 40Kmpl का तगड़ा माइलेज और कंटाप लुक में Punch को परेशान करेंगी आते ही Maruti की दमदार कार, फीचर्स भी..
टायर के प्रकार

ऑफ-रोड टायर: सबसे पहले बात करे इस टायर की तो ऑफ-रोड टायर को ऑफ-रोडिंग व्हीकल्स के लिए बनाया जाता है. यह टायर ऑफ-रोडिंग के दौरान ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं.
फुल सीजन टायर: अब इसके बारे में बात करे तो बता दे की फुल सीजन टायर सभी मौसमों के लिए उपयुक्त होते हैं. ये टायर साल के अधिकांश समय में अच्छी पकड़ और प्रदर्शन प्रदान करते हैं.
समर टायर: समर टायर गर्म मौसम के लिए डिजाइन किए जाते हैं. यह टायर ज्यादा तापमान पर बेहतर पकड़ और परफॉर्मेंस देते हैं.

यह भी पढ़े- 4 लाख रू में ढूंढने से भी नहीं मिलेंगी 3 रु में 1 किलोमीटर चलने वाली Maruti माइलेज की रानी, फीचर्स भी है जबरदस्त
विंटर टायर: विंटर टायर ठंडे मौसम में बेहतर परफॉर्मेंस के लिे डिजाइन किए जाते हैं. यह टायर बर्फ में भी अच्छी पकड़ देते हैं.
ऑल-टेरेन टायर: आपको बता दे की ऑल-टेरेन टायर, वह टायर होते हैं जिन्हें सभी टेरेन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया जाता है फिर चाहे हाईवे हो या मड आदि.
रन-फ्लैट टायर: इस के बारे में बात करे तो रन-फ्लैट टायर पूरी तरह से पंचर होने के बाद भी ड्राइविंग जारी रख सकते हैं. यह सेफ्टी के लिहाज से भी अच्छे होते हैं.
आपको बता दे की इनके अलावा भी कई अन्य प्रकार के टायर होते हैं. कार टायर चुनते समय अपनी आवश्यकताओं और मौसम की स्थिति पर विचार करना महत्वपूर्ण है. आप अपने हिसाब से टायर ले सकते है, हम इसे महज सुचना के तौर पर आपको बता रहे है. अतः इसे सलाह के तौर पर ले.