Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सोयाबीन की फसल की कटाई के बाद कर सकते है पालक की खेती, इसकी उन्नत किस्मो से होंगी अच्छी कमाई


सोयाबीन की फसल की कटाई के बाद कर सकते है पालक की खेती, इसकी उन्नत किस्मो से होंगी अच्छी कमाई, देश में किसान पारम्परिक खेती के साथ में साग सब्जियों की खेती भी बड़े पैमाने पर कर रहे है ऐसे में किसान भाई अच्छे लाभ के लिए पालक की खेती कर सकते हैं. बता दें कि भारत में पालक की खेती रबी, खरीफ और जायद तीनों फसल चक्र में की जाती है. अभी सोयाबीन की कटाई के बाद इसकी खेती लाभ का सौदा साबित हो सकती है तो आइये जानते है इसकी कुछ उन्नत किस्मो और इससे कमाई के बारे में….

यह भी पढ़े- Redmi और Vivo को करारी टक्कर दे रहा Realme का दमदार स्मार्टफोन, शानदार कैमरे के साथ स्पेसिफिकेशन भी है दमबाज

पालक की उन्नत किस्मे

image 391

पालक की उन्नत किस्मो की बात करे तो पूसा हरित पालक की किस्म, ऑल ग्रीन पालक की किस्म, देसी पालक की किस्म और विदेशी पालक की किस्म मौजूद है जो की 15 से 20 दिन में हरे पत्तेदार फसल के रूप में तैयार हो जाती है, और ज्यादा उत्पादन देती है.

पालक की खेती से कमाई

image 392

यह भी पढ़े- 5 लाख रु में ले आये 25 का तगड़ा माइलेज देने वाली Mini Scorpio, साथ में फीचर्स भी है कंटाप

पालक की खेती से कमाई की बात करे तो इस का प्रति हैक्टेयर की दर से अनुमान लगाया जाए, तो 150 से 250 क्विंटल तक की उपज हो सकती है। जिसे बाजार में 15 से 20 रुपए किलो की दर से बेचा जा सकता है। जिससे अच्छी कमाई हो सकती है हालांकि यह इसके बाजार भाव पर निर्भर होता है.


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin