![]](https://sarkari-results.org.in/wp-content/uploads/2023/11/ये-है-Maruti-की-सबसे-सस्ती-लक्ज़री-कार-चार्मिंग-लुक.jpg)
ये है Maruti की सबसे सस्ती लक्ज़री कार! चार्मिंग लुक के साथ 30kmpl का शानदार माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स मार्केट में इन दिनों SUV का क्रेज बढ़ते जा रहा है. जिसके चलते साधारण कारो की बिक्री में बेहद कमी आ रही है. लेकिन Maruti की यह गाड़ी आज भी लोगो फेवरेट बानी हुई है. क्युकी यह कार देखने में की SUV से कम नहीं है। जी हा हम बात कर रहे है. Maruti की सस्ती सुन्दर कार बलेनो की. तो आईये जानते है इस कार की खासियत के बारे में
यह भी पढ़े- 10 हजार रुपये में 108MP कैमरा क्वालिटी वाला Realme का धांसू स्मार्टफोन, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत
Maruti Baleno का चार्मिंग लुक

Maruti के इस सस्ती कार के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसका डिज़ाइन काफी हद तक SUV जैसा किया है. क्योकि इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस भी बाकि कार्स के मुकाबले ज्यादा है। यह कार पेट्रोल और CNG में दोनों ही वैरिएंट में आती है।
यह भी पढ़े- DSLR का काम तमाम कर देगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत
Maruti Baleno का दमदार इंजन

Maruti Baleno में मिलने वाले दमदार इंजन की बात करे तो आपको इसमें 1197cc का धांसू इंजन देखने को मिलता है। जो कि 88.50BHP की मैक्सिमम पावर और 113NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। माइलेज की बात करे तो यह कार पेट्रोल वैरिएंट में 22.35kmpl और CNG वैरिएंट में लगभग 30.61km/kg माइलेज देने में सक्षम है। यह एक 5 सीटर कार है।
Maruti Baleno के ब्रांडेड फीचर्स
Maruti Baleno के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कनेक्टिविटी, 360° कैमरा, 9-inch फुल टचस्क्रीन का इन्फोटेक सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो, ऑटो हैडलैम्प्स, फ़ास्ट चार्जिंग रियर USB पोर्ट (A&C type), 6 एयरबैग्स, Cruise control जैसे फीचर्स दिए गए है।

Maruti Baleno की कीमत और कलर ऑप्शन
Maruti Baleno की क़ीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत Rs. 6.61 लाख से शुरू होकर Rs. 9.88 लाख रूपये तक जाती है। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाते है जो क्रमशः नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑप्यूलेन्ट रेड, ग्रैंड्यूर ग्रे, आर्कटिक वाइट, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक शामिल है।