मालाबारी नस्ल की बकरी कर देंगी मालामाल, एक बकरे की कीमत 45 हजार रु तक, जानिए इसके पालन के बारे में. देश में बहुत से प्रकार के मुर्गो बकरियों का पालन बड़े पैमाने पर किया जाता है, वैसे तो बहुत सी नस्लों की बकरियों का पालन किया जाता है पर आज आपको ऐसी बकरी के बारे में बता रहे है जिसे मामूली से रखरखाव में पालन किया जा सकता है हम बात कर रहे है मालाबारी बकरी के बारे में जिसे थोड़ी सी जगह में भी पला जा सकता है. इसके पालन से हो सकते है मालामाल, आइये जानते है इसके बारे में..
यह भी पढ़े- Creta का बोलबाला खत्म कर रही Kia की दमदार SUV, तगड़े फीचर्स और कंटाप लुक के साथ इंजन भी है खास
मालाबारी बकरी की पहचान

मालाबारी बकरी की पहचान के बारे में बात करे तो इसका रंग अधिकांश सफ़ेद होता है. लेकिन कुछ में सफ़ेद और काला रंग मिक्स भी पाया जाता है, इसकी मुँह के निचे बालो का दाढ़ी वाला गुच्छ पाया जाता है. इसके सींग छोटे और पीछे की ओर मुड़े हुए होते है. और कान निचे की ओर लटके मध्यम आकर के होते है.
मालाबारी बकरी का पालन
इस नसल की बकरी के पालन के बारे में बता दे की इसका पालन आम बकरियों की तरह कर सकते है इसे कोई विशेष रूप से नहीं पाला जाता है और इसकी खुराक भी उतनी ही रहती है, इसके लिए साफ और बिना नमी वाली जगह इसका पालन कर सकते है. यह बकरी 4 से लेकर 6 बच्चे साल भरे में देती है.
मालाबारी बकरे की कीमत

यह भी पढ़े- Redmi के दमदार स्मार्टफोन में मिलता है तगड़ा कैमरा, दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ जानिए कीमत
आपको बता दे की इसके व्यस्क बकरे का वजन 30 किलो से लेकर 45 किलो तक होता है इसको मुख्यतः मास के लिए पाला जाता है और बकरी 1 किलोग्राम से लेकर 2.5 किलोग्राम तक दूध देने की क्षमता रखती है, जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत की बात करे तो यह 25 हजार से लेकर 45 हजार तक एक बकरे की कीमत होती है.