
Renault Triber 7-Seater MPV: मात्र 6.33 लाख में पेश है सबसे सस्ती 7-सीटर MPV, Luxury फीचर्स और माइलेज में Ertiga का भी बाप। इन दिनों मार्केट में 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड बढ़ते जा रही है। ऐसे मार्केट में उपलब्ध है सबसे सस्ती 7 सीटर MPV, जिसका नाम Renault Triber है। आइये जानते है Renault Triber 7-Seater MPV के बारे में विस्तार से…
ये भी पढ़े-Innova का धंधा चौपट कर देगी Mahindra की न्यू Bolero, प्रीमियम फीचर्स और Signature लुक से कर देगी Ertiga का डब्बा डोल
मार्केट में पेश है सबसे सस्ती 7-Seater MPV
अगर हम बात करे Renault Triber की तो इसे मार्केट में 4 ट्रिम में पेश कर दिया गया है। जो क्रमशः आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड है। इन्हे 8 वेरिएंट्स में बेचा जाता है। भारतीय मार्केट में बढ़ती 7 सीटर कार की डिमांड के चलते है इसे मार्केट में उतारा गया है। इसमें आपको कई सारे नए फीचर्स और ज्यादा स्पेस देखने को मिल जाता है।

Ertiga से भी स्टाइलिश है Renault Triber 7-Seater MPV का लुक
Renault Triber 7-Seater MPV का लुक काफी ज्यादा स्टाइलिश है जो कि Ertiga से भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिख रही है। इसका एक गुड टच इंटीरियर डिज़ाइन और शानदार ग्रिल के कारण इसका डिज़ाइन काफी हद तक Sporty टाइप का नजर आता है। जिसे देख आप भी खुश हो जाओगे।
Renault Triber 7-Seater MPV में मिलता है धांसू इंजन

Renault Triber 7-Seater MPV में आपको 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगे है, जो कि 100 पीएस तक की पावर और 160 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं। रेनो ट्राइबर को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में बेचा जाता है। रेनो ट्राइबर की माइलेज 18.2 kmpl से लेकर 20 kmpl तक की है। इसके CNG वाले वैरिएंट का माइलेज 26.49 km/kg का दावा है।
ये भी पढ़े- Bullet की मजबूती और Bajaj जैसे माइलेज के साथ आई TVS की मिनी Apache, मात्र 1 लाख में मिलता है यह खास फीचर
जानिए Renault Triber 7-Seater MPV में मिलने वाले तगड़े फीचर्स के बारे में…

Renault Triber 7-Seater MPV के फीचर्स के तौर पर इसमें आपको स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल फीचर्स मिलेंगे जिसकी मदद से चालक ड्राइविंग के दौरान फोन कॉल पर बात कर सकता है। इसके साथ ही ड्राइवर की सीट की ऊंचाई को एडजस्ट करने का फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इस एमपीवी में अब ड्यूल टोन एक्सटीरियर, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और नए बॉडी कलर सीडार ब्राउन मिलता है।
मात्र इतनी है Renault Triber 7-Seater MPV की कीमत
Renault Triber 7-Seater MPV की एक्स शोरूम कीमतें 6.33 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये तक है। ट्राइबर एमपीवी की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। आज हम आपको ट्राइबर के सभी वेरिएंट्स की प्राइस और माइलेज डिटेल्स से अवगत कराते हैं।