Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बाजार से महंगी चायपत्ती लाने की झंझट से पाए निजात, घर पर ही गमले में ऊगा सकते है इसका पौधा, देखिये कैसे


बाजार से महंगी चायपत्ती लाने की झंझट से पाए निजात, घर पर ही गमले में ऊगा सकते है इसका पौधा, देखिये कैसे। लगभग भारत में बहुत से लोग चाय पीते है. और ना जानें सुबह से लेकर रात तक कितनी बार चाय पी लेते होंगे. यदि आप या आपके घर में कोई चाय का दीवाना है तो आपके लिए ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर में ही इसे गमले में ही उगा सकते हैं और बाजार से लाने की जगह इसे उपयोग में ले सकते हैं. आइए जानते हैं. कैसे इसके बारे में…

यह भी पढ़े- गेहू की उन्नत वैरायटी से होंगा बम्पर उत्पादन, 70 क्विंटल प्रति हेक्टर तक औसत देती है उपज

चाय के पौधे गमले में उगाने के बारे में

image 438

आपको बता दे की इसे आप चाय को घर के गमले या बगीचे में बीजों की मदद से उगा सकते हैं. या आप कहीं से भी उसकी कटिंग को लाकर लगा सकते हैं इसे उगाने के लिए आप सबसे पहले इसके बीजों को भिगो लें. इन बीजों को अंकुरित होने तक पानी में भिगो कर ही रखें. यदि आप चाय के पौधों को बीजों की सहायता से नहीं उगाना चाहते हैं तो आप इसे नर्सरी से भी खरीद सकते हैं. नर्सरी से लाने के बाद इसकी रोपाई करने की जरूरत होती है. ठीक प्रकार से इनकी देखभाल करने के बाद इसे आप इस्तेमाल में ले सकते हैं.

चाय के पौधे गमले में लगाने के लिए इस बात का रखे ख्याल

गमले में आप चाय का पौधा ऊगा रहे हो तो आपको इन बातो का ध्यान रखना पेड़ंगा बता दें कि अच्छी देखभाल करने के बाद बस कुछ ही दिनों में ये पौधे अपनी पकड़ जमीन में अच्छी बना लेते हैं. इसकी पैदावार के दौरान तापमान का भी विशेष ध्यान रखना होता है. चाय की फसल 10 डिग्री से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक अच्छी तरह से उगती है. इस हिसाब से गमले को सही जगह पर रखे.

चाय के पौधे से इतने समय में हो जाता है उत्पादन शुरू

image 439

यह भी पढ़े- Creta के लिए मुसीबत बनी Maruti की नई काम्पैक्ट SUV, जबराट माइलेज और फीचर्स भी है मौजूद

आपको बता दे की चाय के पौधों एक वर्ष से लेकर डेढ़ वर्ष के बीच तैयार हो जाते हैं. इसकी पत्तियों की तुड़ाई एक वर्ष में तीन बार किया जा सकता है. और एक हेक्टेयर जगह में करीब 500 किलो तक चाय का उत्पादन हो जाता है. आप चाय का उपयोग अपने घर में कर सकते हैं.


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin