बकरियों की सोनपरी का करे खुटा ठोक कर पालन, कम समय में देती है अधिक मुनाफा, जानिए। देश में मुर्गी पालन के साथ साथ बकरी पालन भी बड़े पैमाने पर किया जाता है और यहाँ कई नस्लों की बकरी पाली भी जाती यह आमदनी का अच्छा श्रोत भी है, पर बहुत बार ऐसा होता है की जानकारी के आभाव में ज्यादा मुनाफा पशुपालक नहीं ले पाते है, ऐसे में आपको बकरी की एक ऐसी नस्ल के बारे में बता रहे है जिसके पालन से आप कम समय में अधिक मुनाफा ले सकते है या मालामाल हो जायेंगे हम बात कर रहे है सोनपरी नस्ल की बकरी की तो आइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े- 25 के झन्नाटेदार माइलेज से Creta का बोलबाला खत्म कर रही Maruti की लक्ज़री SUV, तगड़े फीचर्स और कीमत भी…
सोनपरी नस्ल की बकरी की पहचान

पहले अआप्को इसकी पहचान बताये तो की इसका रंग डार्क ब्राउन होता है और इसकी पीठ पर अधिकांश काले रंग के बाल उभरे होते है, और इसके सींग पीछे की तरफ मुड़े और नुकीले होते है. और पूछ पर भी काले बाल देखने को मिलते है यही सारी पहचान इसकी होती है.
सोनपरी नस्ल के बकरी के पालन के बारे में
इस नस्ल की बकरी के पालन के बारे में बता दे की इसका पालन सामान्य बकरी की तरह ही थोड़ी सी जगह, चाहे आगान हो या कोई और खूटा थोक कर सकते है और इनकी खुराक भी वैसी ही होती है. आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक यह बकरी अधिकतर चार बच्चे देती है. इस बकरी की खासियत इसका मीट होता है जो जिसे काफी स्वादिस्ट माना जाता है ऐसे में इसकी मांग और भी बढ़ जाती है. यह इसको खास बनती है.
सोनपरी बकरे की कीमत

यह भी पढ़े- Activa की बादशाहत छीन रही TVS की दमदार स्कूटर, शानदार माइलेज और कंटाप लुक से कर रही कमाल
जानकारी के मुताबिक इसका मीट बाकि बकरो बकरो की तुलना में 150 से 200 रुपये किलो महंगा बिकता है. और नस्ल के बकरे का वजन भी औसत 25 से 28 किलो तक जाता है. इस हिसाब से अगर उदाहरण के तौर पर देखे तो इसकी कीमत 22 से 25 हजार रूपए तक होती है.