प्याज की खेती करने का सोच रहे है तो यह उन्नत वेरायटी देती है 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक औसत पैदावार, देश में वैसे तो बहुत सी सब्जियों की खेती होती है और पर कुछ सब्जिया ऐसी ही जिसको स्टोर कर के लम्बे समय तक रख सकते है और इनकी डिमांड साल भर रहती भी है उसी में से एक है प्याज की सब्जी आपको बता दे की देश में प्याज की खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है, अभी बहुत से किसान सोयाबीन, मक्के की कटाई कर रहे है और इसके बाद और दूसरी फसल की बुवाई करेंगे, ऐसे में प्याज की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, बता दे की प्याज की उन्नत वैरायटी की खेती की जाये तो इसकी अच्छी पैदावार होती है तो आइये आज आपको बताते है इसके उन्नत वैरायटी के बारे में..
यह भी पढ़े- Oneplus को तगड़ी टक्कर दे रहा Vivo का दमदार स्मार्टफोन, शानदारकैमरे के साथ कीमत भी है इतनी
प्याज की उन्नत वेरायटी

प्याज की उन्नत किस्मो की बात करे तो पूसा रतनार प्याज की वेरायटी, अर्ली ग्रेनो प्याज की वेरायटी, हिसार- 2 प्याज की वेरायटी, पूसा व्हाईट फ्लैट प्याज की वेरायटी इन वेरायटी से किसान प्रति हेक्टेयर 400 से 500 क्विंटल तक प्याज प्राप्त कर सकते हैं.
प्याज की खेती से आमदनी

यह भी पढ़े- 42 हजार में घर ले आये Maruti की Alto K10 से बड़ी गाड़ी, 35 के झक्कास माइलेज के साथ, फीचर्स भी है कंटाप
प्याज की खेती से आमदनी की अगर हम बात करे तो प्याज 25-35 रुपये प्रति किलो से लेकर कभी-कभी प्याज की कीमतें 100 रुपये किलो से भी अधिक हो जाती हैं। यह इसके बाजार भाव पर निर्भर करती है.