धनतेरस और दिपावली पर सोना खरीद रहे तो ऐसे पता करे असली और नकली सोने में फर्क, जानिए इसके बारे में.. अभी कुछ दिनों बाद ही धनतेरस और दिवाली है और बहुत से लोग धनतेरस पर सोना चाँदी से बने गहने खरीदने का सोचते है ऐसे में कई बार सुनने को मिलता है की बाजार में नकली गहने पकड़े गए ऐसा और भी खबरे आती है कई बार लोग खुद कहते है की नकली खरीद लिए अब चमक फीकी हो गई ऐसी न जाने कितनी बाते सुनने को मिलती है. यह ठगी का शिकार होने की खबरे भी आती है. अब ऐसे में सवाल आता है की दिवाली और धनतेरस पर गहने ख़रीदे की नहीं तो ऐसे में आपको इस सवाल का जवाब आज बताते की कैसे आप असली और नकली गहनों की पहचान कैसे करे. तो आइये जानते इसकी पहचान करने के कुछ तरीके।
यह भी पढ़े- 16 हजार है जेब में ले तो आइये Honda की मशहूर स्कूटर घर, जानिए कैसे ला सकते है..
असली और नकली सोने में फर्क ऐसे पहचाने

हॉलमार्क से पहचान: सोने की शुद्धता की जांच करने के लिए सबसे पहले आप इसके हॉलमार्क से यह कितने कैरट है और इससे आसानी से इसका पता लगा सकते है.आपको बता दे की 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है. इसकी अधिक जानकारी आप ज्वैलर्स से पूछ सकते है.
चुम्बक से कर सकते है सोने की जांच: चुम्बक से चेक कर सकते है अगर आपके पास एक अच्छी चुम्बक है तो इससे आप असली और नकली की पहचान कर सकते है बता दे की अगर चुम्बक से सोना चिपकता है तो यह नकली सोना है, इस तरीके से भी आप असली सोना पहचान सकते है.

यह भी पढ़े- बेहतरीन कैमरे और स्पेसिफिकेशन के साथ Vivo ने लॉन्च किया अपना दमदार स्मार्टफोन, जानिए कितनी है इसकी कीमत
पानी से असली सोने की पहचान: पानी की मदद से भी आप इसमें पहचान कर सकते है बता दे की असली सोना वजन में भारी होता है ऐसे में यह पानी में डूब जाता है अगर यह आपको पानी के ऊपर तैरता दिखे तो यह सोना नकली है. और एक यह भी तरीका है इसको पहचानने का.
विनेगर से कर सकते है शुद्धता की जांच: विनेगर से भी आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते है आपको बता दे की अगर विनेगर को सोने पर हल्का सा डालते है और इसका रंग बदल जाता है तो समझ ले की यह सोना नकली है अगर नहीं बदलता तो असली है.
Disclaimer: यह जानकारी विभिन्न रिपोर्ट से आप तक पहुंचाई गई हैं। अतः ग्रामीण मिडिया इसकी पुस्टि नहीं करता है.