दिपावली चाँदी पड़ गई फीकी तो इस आसान तरीके से चमकाए इसे चुटकियो में, नई जैसी चमक आ जाएँगी वापस, अभी दीपावली की सफाई शुरू हो चुकी है ऐसे में सभी चीजों की सफाई तो आसानी से हो जाती है पर चांदी के बर्तनो को साफ करना और वैसी ही चमक वापस लाना एक बड़ा काम है क्योकि यह आसानी से नहीं होता है और अगर हम इसको साफ करने के लिए जाते है ज्वेलर के पास जाते है तो इसमें आपके पैसो के साथ समय की भी हानि होती है ऐसे में आप इसे आसानी से घर पर भी चमका सकते है, जिस से यह चुटकियो में चमक भी जाएँगी और ने जैसी चमक वापस भी आ जाएँगी। तो आइये जानते है इसके बारे में..
यह भी पढ़े- Jugaad Video: किसान ने लगाया मक्के की फसल की पक्षियों से सुरक्षा का अनोखा जुगाड़, देखकर लोग दे रहे प्रतिक्रिया
चाँदी के बर्तन साफ करने के आसान उपाय

दांत साफ करने का टूथपेस्ट: टूथपेस्ट सभी के घरो में मौजूद रहता है, यह आपके घर की चांदी को भी चमका देगा। किसी पुराने टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाकर चांदी के सामान पर रगड़िए। और गर्म पानी से धो लीजिये। कुछ वक्त बाद साफ पानी से धो लीजिए। चांदी के गहने चमक जाएँगी।
व्हाइट विनेगर: आपके घर पर भी व्हाइट विनेगर मौजूद होंगा। आपको बता दे की सफेद सिरके को गर्म पानी में डालकर इसमें नमक मिलाइए और इसमें अपना चांदी का सामान डाल दीजिए। 15 मिनट तक इंतजार कीजिए और फिर चांदी के सामान को निकाल कर किसी कपड़े की सहायता से साफ करके साफ पानी से धो लीजिए।

यह भी पढ़े- साढ़े 8 हजार रू में ले आये Redmi का दमदार स्मार्टफोन, तगड़े कैमरे और झन्नाटेदार स्पेसिफिकेशन भी है मौजूद
सेनिटाइजर: सेनिटाइजर से भी आप चांदी को चमका सकते है इसके लिए हैंड सेनिटाइज में चांदी का सामान इसमें भिगोकर रख दीजिए। 15 मिनट बाद इसे सेनिटाइजर से निकाल कर किसी स्क्रब की मदद से रगड़िए दस मिनट बाद आपकी चांदी चमचमा उठेगी।
टमाटर सॉस से भी होंगी चाँदी साफ: बता दे की अब टमाटर के सॉस से भी चांदी को चमकाया जा सकता है। आपको टमाटर के सॉस को चांदी के सामान पर अच्छी तरह लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है। लगभग 20 मिनट बाद किसी साफ कपड़े से चांदी को रगड़कर साफ कीजिए और फिर गर्म पानी से धो लीजिए। चांदी साफ हो जाएँगी।
Disclaimer: यह जानकारी विभिन्न रिपोर्ट से आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, अतः इसे सलाह के तौर पर ही ले इस की हम पुष्टि नहीं करते है.