चीकू की उन्नत किस्मो से होती है बम्पर पैदावार, होंगी लाखो की कमाई, जानिए इसके बारे में। भारत में किसान अब परंपरागत खेती छोड़ उन्नत खेती की ओर भी ध्यान दे रहे है देश में चीकू एक लोकप्रिय फल है. इसकी खेती से किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. इसका फल स्वादिष्ट होने के साथ-साथ कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. आइये आज जानते है इसकी उन्नत किस्मो के बारे में जानकारी।
यह भी पढ़े- Redmi के इस सस्ते और टिकाऊ स्मार्टफोन की हो रही जोरो-शोरो से चर्चा, कैमरे के साथ स्पेसिफिकेशन है दमदार
चीकू की अच्छी पैदावार देने उन्नत किस्में

सबसे पहले बात कर रहे इसकी उन्नत किस्मो की तो देश में चीकू की भूरी पत्ती, पीली पत्ती, पीकेएम 2 हाइब्रिड , काली पत्ती, क्रिकेट बाल, बारहमासी और पोट सपोटा आदि किस्मे हैं.
चीकू की कमाई

यह भी पढ़े- 24 हजार रूपए में घर ले आये 70 का माइलेज देने वाली Hero की Ligand बाइक, जानिए कैसे
चीकू की खेती से कमाई की बात करे तो एक हैक्टर में लगभग चीकू की 8 टन की पैदावार होती है और चीकू का बाजार में भाव 100 रुपए से 150 रुपए प्रति किलो के बीच है। 100 रुपए के भाव से लाखो रुपए की सालाना कमाई की जा सकती है।