घर पर उगाये गमले में पान का पौधा, समय के साथ पैसो की भी होंगी बचत, देश में बहुत से लोग पान खाते है और बाजार में यह साल भर मिलता भी है. पान का पत्ता लगभग हर शुभ कार्य की शुरुआत में और पूजा-पाठ में इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह कई बेहतरीन औषधीय गुणों का भंडार भी है। लेकिन हर बाज़ार से जाकर पान का पत्ता खरीदना किस-किसी के लिए संभव नहीं होता है। ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि घर के बगीचे में ही इसे उगाया जाए। आप कुछ ही दिनों में आसानी से गमले में पान के पौधे को उगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं।
यह भी पढ़े- SP 125 और Raider को टक्कर दे रही Bajaj की चर्चित बाइक, कंटाप फीचर्स के साथ कीमत भी है कम
पान का पौधा गमले में आसानी से ऐसे उगाये

आपको बता दे की पान का पौधा आप इसकी कटिंग से या बीज से भी ऊगा सकते है बता दे की इसके लिए जिस मिट्टी को गमले में डालना है इस में खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और मिट्टी को गमले में डाल दें। इसके बाद इसकी कटिंग या को गमले में लगभग 2-3 इंच मिट्टी के अंदर डालें। कटिंग लगाने के बाद गमले को ऐसी जगह रखें जहां धूप का असर अधिक न हो। अब रोज इसे समय समय पर पानी आदि देते रहे.
इतने समय बाद मिलने लग जायेंगे आपको पान

यह भी पढ़े- 15 हजार रू में आपकी हो जाएँगी Activa की बादशाहत छीनने वाली TVS की दमदार स्कूटर, 60 के शानदार माइलेज
अब इसे लगाने के 3-4 हफ्ते बाद गमले के बिच में एक लकड़ी लगा दें ताकि इसके सहारे पान की बेला ऊपर की ओर निकले। लगभग 5-6 हफ्ते के बाद पान के पत्ते तैयार हो जाते हैं। तो ऐसे आप समय के साथ पैसो की भी बचत कर सकते है. तो यह थी पान को आसानी से घर पर लगाने के बारे में.