गाड़ी के नंबर प्लेट पर लिखा IND का क्या होता है मतलब, और क्यों लिखा होता है जानिए इसके बारे में… रोड पर निकलते ही हमें बहुत से प्रकार की गाड़िया देखने को मिल जाती वो फिर बाइक से लेकर ट्रक तक हो सकती है पर सभी में एक चीज हमेशा कमान होती है जो की इसकी नंबर प्लेट होती है, हालांकि कई लोग अपने मनपसंद आकर की प्लेट भी बनांते है. पर जब भी हम गाड़ी खरीदते है तो सबसे पहले उसका रजिस्ट्रेशन करना जरुरी होता है फिर हमें शोरूम से ही एक नंबर प्लेट दी जाती है. आपने अक्सर देखा होंगा की इस पर साइड में IND लिखा होता है. पर क्या आप इसका मतलब जानते है नहीं तो आइये आपको बताते है.
यह भी पढ़े- 25 के झन्नाटेदार माइलेज से Creta का बोलबाला खत्म कर रही Maruti की लक्ज़री SUV, तगड़े फीचर्स और कीमत भी…
IND नबर प्लेट के बारे में

आपको सबसे पहले इसका मतलब बताये तो यह इंडिया होता है. और साथ में होलोग्राम भी होता है. आपको बता दे की इसे केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में 2005 के संशोधन के एक भाग के रूप में पेश किया गया था. और यह सिर्फ आरटीओ द्वारा प्रदान की जाने वाली नंबर प्लेट पर होता है. जिसे हटाया नहीं जा सकता है.
इस नंबर प्लेट की विशेषताए

यह भी पढ़े- Activa की बादशाहत छीन रही TVS की दमदार स्कूटर, शानदार माइलेज और कंटाप लुक से कर रही कमाल
इस नंबर प्लेट को हाई सेक्युरिटी वाली नंबर कहते है. जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना, चोरी जैसी स्थ्तियो से निपटने के लिए होती है. ऐसे में इस से वाहन के मालिक तक पहुंचने में यह कारगर होती है. और भी बहुत से सुरक्षा कारन इससे जुड़े रहते है. इसकी और भी विशेस्तए होती है. हालांकि यह जानकारी आपको रिपोर्ट के आधार पर उपलबध करा रहे है.