Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

खेत के धुरे से खूटा ठोककर करे इस नस्ल की बकरी का पालन, लाखो में लगती है इसकी बोली, कम समय में बना देगी मालामाल


खेत के धुरे से खूटा ठोककर करे इस नस्ल की बकरी का पालन, लाखो में लगती है इसकी बोली, कम समय में बना देगी मालामाल अभी के समय में सब नई-नई तकनीक से खेती कर रहे है और लोगो का रुझान भी इस और बढ़ रहा है लोग खेती के बाद पशुपालन की ओर भी बढ़ रहे है भारत में मुर्गी पालन के बाद लोग बकरी पालन भी बड़े स्तर पर कर रहे हैं. कुछ बकरी पालन करने वाले लोग तोतापुरी व सिरोही नस्ल की बकरियों का पालन कर रहे हैं. आइये आपको बताते है इस नस्ल की बकरियों के बारे में खास जानकारी।

यह भी पढ़े- Innova का सूपड़ा साफ कर देगी Maruti की न्यू MPV, लक्ज़री लुक के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत और माइलेज

मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड में रहती है इस नस्ल की बकरिया

image 714

आपको बता दे की इस नस्ल की बकरी की डिमांड बाकि नस्ल की बकरी से ज्यादा होती है. इसे लोग घर के छत पर भी आसानी से पाल सकते हैं. अगर सिरोही व तोतापुरी की बात की जाए तो किसान को इस बात का ध्यान देना होगा बस इस नस्ल की बकरियों का कुछ बातो का ध्यान देने की जरुरत है.

यह भी पढ़े- Iphone को चकनाचूर कर देगा Oneplus का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी करेगी DSLR का सूपड़ा साफ़

जानिये तोतापरी नस्ल की बकरी के बारे में

image 715

लगभग 40 से 70 किलो के बीच में होता है तोतापरी नस्ल का बकरा, वही एक बकरी का वजन लगभग 35 से 55 किलो के बीच में होती है। इन बकरियों का शरीर बड़ा और मध्यम आकार का होता है। तोतापुरी के कान लटके हुए छोटी पूंछ होती है। इस नस्ल के छोटे आकार के सींग और नुकीले ऊपर और पीछे की ओर घुमावदार होते हैं।

जानिए इस नस्ल के बकरी को पालने का तरीका

तोतापरी और सिरोही नस्ल की बकरी में कुछ बातो का ध्यान देने की जरुरत है जैसे जहां वह बकरियों को रख रहा है. उस स्थान पर नमी न हो. क्योंकि इससे निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही वहीं भोजन में मिनरल मिक्चर, दाना के साथ हरा चारा देना चाहिए. वहीं जगह बदलने के साथ ही भोजन चेंज करते हैं. बाकि इस के पालन से काफी फायदा होता है. यह जहां रहती हैं उस जगह की प्रति दिन चार से पांच बार सफाई करने की आवशयकता है.

image 716

जानिए सिरोही नस्ल की बकरी के बारे में

यह बकरी राजस्थान में अरावली पर्वत शृंखला के आसपास पाई जाती है. सिरोही बकरी के शरीर पर गोल भूर रंग के धब्बे होते हैं. इसके कान बड़े-बड़े होते हैं और सींग हल्के से घुमावदार होते हैं. बकरी की हाइट मध्यम आकार की होती है.

image 718

जानिए इन नस्लों के बकरी की कीमत के बारे में

मुनाफे की बात से पहले आपको बता दे की मिली जानकारी के मुताबिक तोतापुरी नस्ल की तीन महीने की बकरी की कीमत करीब 48 हजार रुपए में आती है तथा इसकी डेढ़ साल के बाद कीमत करीब 1 लाख रुपए से अधिक है. वहीं सिरोही की ओरिजनल नस्ल की बकरी के पांच महीने के बच्चे को 40 हजार रुपए तक आती है .जिसकी एक किवंटल से ज्यादा वजन की कीमत लगभग 1 तक या इससे ज्यादा होता है.


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin