केले की खेती से होंगी अच्छी कमाई, इसके खेती के साथ जानिए इसकी उन्नत किस्मो के बारे में..जानकारी, हमारे देश में बहुत सी फसलों की खेती की जाती और देश के फलों में केले का प्रमुख स्थान है। और इसकी मांग साल भर बनी रहती है. जानकारी के मुताबिक केले का फल पौष्टिक होता है। इसमें शर्करा एवं खनिज लवण जैसे फास्फोरस तथा कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं। किसान इसकी खेती कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है. तो आइये जानते है इसके बारे में.
यह भी पढ़े- सिर्फ 148 रु में 60 किमी का खर्च ऐसा ताबड़तोड़ माइलेज और 4 लाख रू कीमत, Maruti की सस्ती ये सुन्दर कार लाईये घर
केले की खेती के लिए कुछ जानकारी

केले की खेती के लिए खेत की तैयारी के बारे में आपको बता दे की इसके लिए दोमट भूमि जिसका जल निकास अच्छा हो और भूमि का पी.एच. मान 6 से 7.5 के बीच हो अच्छी रहती है, गड्डे करने की बात करे तो गड्ढे की लम्बाई, चौड़ाई एवं गहराई 60x 60x 60 सें.मी. गोबर या कम्पोस्ट की सड़ी खाद तथा 100 ग्राम बी. एच. सी. प्रति गड्ढा, उपरोक्त पदार्थो को गड्ढे की ऊपर की मिट्टी में मिश्रित करके जमीन की सतह से लगभग 10 सें.मी. ऊँचाई तक भरकर सिंचाई कर देनी चाहिए जिससे मिट्टी मिश्रण गड्ढे में अच्छी तरह बैठ जाए। और पौधे लगाने के लिए पौधों एवं कतार की दूरी 1.5x 1.5 मीटर, 4400 पौधे प्रति हेक्टेयर होनी चाहिए।
केले की किस्मे
केले की खेती के लिए उन्नत किस्में की बात करे तो केले की अनेक किस्में हैं जो इस क्षेत्र में उगायी जा सकती हैं, जैसे – ड्वार्फ कैवेंडिश, रोवस्टा, मालभोग, चिनिया, चम्पा, अल्पान, मुठिया/कुठिया तथा बत्तीसा आदि है.
केले की खेती से कमाई

यह भी पढ़े- मालाबारी नस्ल की बकरी कर देंगी मालामाल, एक बकरे की कीमत 45 हजार रु तक, जानिए इसके पालन के बारे में
केले की खेती की कमाई की बात करे तो एक हेक्टेयर बाग़ से 60-70 टन उपज प्राप्त की जा सकती है जिससे शुद्ध आय 60-70 हजार तक मिल सकती है। हालांकि यह आकड़े रिपोर्ट और आकड़ो के आधार पर है इसमें फेरबदल आपको देखने को मिल सकता है