Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

किसानो को मालामाल बना देगी बांस की खेती, कम लागत में होगी बंपर कमाई, जाने इसकी खेती करने का तरीका


किसानो को मालामाल बना देगी बांस की खेती, कम लागत में होगी बंपर कमाई, जाने इसकी खेती करने का तरीका बांस की खेती के साथ सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसे बंजर जमीन पर भी उगाया जा सकता है. साथ ही इसे पानी की भी कम आवश्‍यकता होती है।

यह भी पढ़े- 5G दुनिया में Vivo जल्द फेकेंगा अपना तुरुप का इक्का, 200MP कैमरा क्वालिटी और ब्रांडेड से देगा DSLR को धोबी पछाड़

मार्केट में दिन बदिन बढ़ रही है बांस की डिमांड

image 765

भारत में लोग तेजी से दोबारा खेती की तरफ बढ़ रहे हैं. खेती कमाई का एक अच्छा विकल्प है. आज हम यहां आपको एक ऐसी फसल के बारे मैं बता रहे है जिसे करके आपभी लाखो का मुनफा कामा सकते है। भारत में बांस की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है. यही कारण है कि सरकार भी अब देश में बांस उत्‍पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्‍साहित कर रही है. ऐसे में कई राज्‍य सरकारें अपने किसानों को बांस की खेती करने पर सब्सिडी उपलब्‍ध करा रही हैं. इसलिए अगर आप भी खेती के जरिए अच्छा कमाई करना चाहते हैं, तो बांस की खेती आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े- हुस्न की मलिका लगती है कॉमेडी सर्कस की टूटे दांत वाली गंगू बाई, हॉटनेस और फिटनेस देख चकरा जायेगा आपका सर, देखे तस्वीरें

जानिए बांस की खेती करने का तरीका

image 766

कैसे करे बांस की खेती। बांस की खेती के साथ सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसे बंजर जमीन पर भी उगाया जा सकता है. साथ ही इसे कम पानी की भी आवश्‍यकता होती है. एक बार लगाने के बाद बांस के पौधे से 50 साल तक उत्‍पादन लिया जा सकता है. बांस की खेती में मेहनत भी ज्‍यादा नहीं करनी होती है. ऐसे में बांस की खेती किसानों को खूब फल रही है। और इसे करने का तरीका भी आसान है। चलिए जानते है इसकी खेती के बारे मैं

सरकार की तरफ से मिलेगी सहायता

सरकार बांस उगने वाले किसानो को 50 % तक की सप्सिडी देती है। और साथ ही इसे प्राप्त करने का काफी आसान है। अगर आप 1 लाख लगते है और उसका बिल बनाते है। और सरकार को दीखते है तो आपको आपकी लगत है 50 फीसदी हिंसा वापिस मिल जाता है।

image 767

बांस की खेती कम समय में बना देगी मालामाल

ऐसे करें बांस की खेती हो तगड़ा मुनाफा। बांस की खेती कहीं भी की जा सकती है. भारत का पूर्वी भाग आज बांस का सबसे बड़ा उत्पादक है. एक हेक्टेयर जमीन पर बांस के 1500 पौधे लगाए जा सकते हैं. इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी ढाई मीटर और लाइन से लाइन की दूरी 3 मीटर रखी जाती है. बांस की बेहतर उत्पादन के लिए उन्‍नत किस्‍मों का चयन करना चाहिए. बांस की सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रजातियां बम्बूसा ऑरनदिनेसी, बम्बूसा पॉलीमोरफा, किमोनोबेम्बूसा फलकेटा, डेंड्रोकैलेमस स्ट्रीक्स, डेंड्रोकैलेमस हैमिलटन और मेलोकाना बेक्किफेरा को माना जाता हैं. और इसकी कहते में भी आपको जाता महेनत भी नहीं करने पड़ेगी।


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin