Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कम समय में घर पर बनाये सूजी के ढोकले, ये मजेदार नास्ता आपकी सुबह बना देगी खास, जाने रेसिपी


कम समय में घर पर बनाये सूजी के ढोकले, ये मजेदार नास्ता आपकी सुबह बना देगी खास, जाने रेसिपी बहुत ही कम समय में बनेगी अब आपकी सुबह खास इस ढ़ोकला रेसिपी के साथ ढोकला एक गुजराती डिश है, जिसे देशभर के विभिन्न प्रदेशों में बड़े चाव से खाया जाता है. हलवाई की दुकान पर मिलने वाले ढोकले को लोग घर पर बनाने का प्रयास भी करते हैं. इसे बनाना कई लोगों को मुश्किल एवं झंझट का काम लगता है. मगर कुछ टिप्स अपनाकर इसे कम वक़्त में भी सरलता से ढोकला तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इंस्टेंट ढोकला बनाने का तरीका

यह भी पढ़े- हुस्न की मलिका लगती है कॉमेडी सर्कस की टूटे दांत वाली गंगू बाई, हॉटनेस और फिटनेस देख चकरा जायेगा आपका सर, देखे तस्वीरें

ढोकला बनाने के लिए उपयोगी सामग्री

maxresdefault 68
  • बेसन – 100 ग्राम(एक कप)
  • सूजी रवा – 100 ग्राम(एक कप)
  • पानी – 100 ग्राम (आधा कप)
  • दही – 200 ग्राम (1 कप, फैट लीजिये)
  • हल्दी – चुटकी भर
  • नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • ईनो पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  • तड़का लगाने के लिये:
  • तेल – एक टेबल स्पून
  • राई के दाने – एक छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च – 2 या 3 कटी हुई
  • चीनी – एक छोटी चम्मच
  • नमक – एक चौथौई छोटी चम्मच
  • हरा धनियां – एक टेबिल स्पून कटा हुआ
  • नारियल – एक टेबिल स्पून कद्दूकस किया हुआ

ढोकला बनाने की  विधि  

यह भी पढ़े- 5G दुनिया में Vivo जल्द फेकेंगा अपना तुरुप का इक्का, 200MP कैमरा क्वालिटी और ब्रांडेड से देगा DSLR को धोबी पछाड़

Suji Ka Dhokla 1200x756 1

सबसे पहले एक बर्तन में सूजी, दही, हल्दी, बेसन एवं पानी डालकर मिक्स कर लें. इस घोल को अधिक पतला या अधिक गाढ़ा न रखें. फिर घोल में नमक डालकर मिक्स कर लें जिससे इसमें एक भी गांठ ना रहे.अब मिश्रण में ईनो डालकर अच्छी तरह फेंट लें. अब कुकर में 1 गिलास पानी भरिए. पानी के ऊपर एक स्टैंड रख दीजिए. फिर एक बाउल को ग्रीस करिए. इस बाउल में ढोकले का बैटर डालकर कुकर में रखी प्लेट के ऊपर रख दीजिए. ढोकले का तड़का बनाने के लिए छोटे पैन में 1 टेबल स्पून तेल डालकर गरम करें. तेल के गरम होने पर इसमें राई एवं कटी हरी मिर्च डालकर तड़काएं. फ्राई होने के बाद इसमें 1 कटोरी पानी डाल दें. फिर इस घोल में स्वादानुसार चीनी एवं नमक मिला दें. इस तड़के को ढोकला के ऊपर डाल दें.

फिर इसके बाद ढोकले को नारियल या हरी चटनी के साथ सर्व कर दे यह ढोकला रेसिपी बिना किसी झंझट के जड़ी से बांके तैयार हो जाती है इसे खाना हर कोई पसंद करता है इसमें कोई ऐसी सामग्री भी नहीं होती जो आपके शरीर को नुकसान पहुँचती हो ढोकला गुजरात की फेमस रेसिपियों में से एक है गुजरती लोग इसको बड़े ही आनंद लेके खाते है आप भी इस रेसिपी को हमरे बँटाये गए तरीको से एक बार जरूर ट्राई करे.


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin