Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अलसी की खेती करने का यह है उचित समय, इसकी उन्नत वैरायटी कम पानी में देती है अच्छी पैदावार, देखिये


अलसी की खेती करने का यह है उचित समय, इसकी उन्नत वैरायटी कम पानी में देती है अच्छी पैदावार, देखिये, देश में बहुत सी प्रकार की तिलहनी फसलों की खेती की जाती है, उसी में से एक है अलसी की फसल, इसे मुख्यतः तेल के लिए इसकी खेती की जाती है, खासकर अक्टूबर से लेकर नवंबर तक का समय असली की खेती के लिये सबसे उपयुक्त रहता है. और यह फसल कम पानी वाली भूमि पर भी हो जाती है, तो आइये जानते है अलसी की खेती की कुछ जानकारी तथा इसकी उन्नत किस्मो की बारे में..

यह भी पढ़े- Creta का दबदबा ख़त्म कर रही Honda की दमदार SUV, तगड़े फीचर्स से लेकर माइलेज भी है कंटाप

अलसी की फसल की बुआई के बारे में

image 76

अलसी की फसल की बुआई की बात करे तो आपको बता दे की अलसी की बुवाई के लिये छिड़काव विधि और कतार विधि का प्रयोग किया जाता है. किसान चाहें तो खेतों में बीजों को छिड़कर या सीड ड्रिल मशीन से लाइनों में असली की बिजाई कर सकते हैं. भारत में रबी सीजन के दौरान इसकी बुवाई की जाती है. खासकर अक्टूबर से लेकर नवंबर तक का समय असली की खेती के लिये सबसे उपयुक्त रहता है.

अलसी की उन्नत वैरायटी

image 77

अलसी की उन्नत वैरायटी की बात करे तो सुयोग, जेएलएस- 23, पूसा- 2, पीकेडीएल- 41, टी- 397, शीतल, रश्मि, भारदा, इंदिरा अलसी- 32, जेएलएस- 67, जेएलएस- 66, जेएलएस- 73 आदि प्रमुख किस्में की बुवाई की जाती है जो 12 से 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार देती है.

अलसी की फसल की कटाई और आमदनी

image 78

यह भी पढ़े- पेट्रोल सूंघ कर चलती है Maruti की दमदार SUV, तगड़े फीचर्स से Creta को देती है टक्कर, और इंजन भी है पावरफुल

अलसी की फसल की कटाई की बात करे तो यह बुवाई के करीब 100 से 120 दिनों के अंदर पककर तैयार हो जाती है. जब फसल पकने के बाद सूख जाती है तो इसकी कटाई का काम किया जाता है. इसका उत्पादन पूरी तरह खेती करने के तरीके और किस्म और इलाकों पर निर्भर करता है.  जिसका बाज़ारी भाव काफी अच्छा होता है.


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a comment

Solverwp- WordPress Theme and Plugin